Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का नाम बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा गया

गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का नाम बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा गया

नागपुर, 19 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का नाम बदलकर बालासाहब ठाकरे गोरेवाड़ा इंटरनेशनल जूलॉजिकल पार्क रख दिया है।

श्री राठौड़ ने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी प्रपत्र जारी किया गया है। प्राणि उद्यान लगभग 2,000 हेक्टेयर वन भूमि पर फैला है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 26 जनवरी को चिड़ियाघर में भारतीय सफारी का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सफारी के उद्घाटन के तुरंत बाद तीन विशेष 40-सीट क्षमता के वाहन और एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image