Friday, Apr 19 2024 | Time 10:36 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


स्टार्टअप की बाधाएं हटा रही है सरकार: प्रभु

स्टार्टअप की बाधाएं हटा रही है सरकार: प्रभु

नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि ‘स्टार्टअप’ को सफल बनाने के लिए सरकार सभी बाधाएं एवं अड़चनें हटा रही है। श्री प्रभु ने सोशल मीडिया पर नए उद्यमियों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रुप से स्टार्टअप में रूचि ले रहे हैं। सरकार स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्हाेेंने कहा कि राज्यों को स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए माहौल निर्मित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप की भूमिका का उल्लेख करते हुए श्री प्रभु ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और नए उद्यमियों को इन बदली हुई परिस्थितियों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि जाेखिम उठाने वालों के लिए भविष्य उज्जवल है। सत्या अरविंद वार्ता

There is no row at position 0.
image