Friday, Mar 29 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुर्जर समाज से शांतिपूर्ण वार्ता के लिये तैयार है सरकार-गहलोत

गुर्जर समाज से शांतिपूर्ण वार्ता के लिये तैयार है सरकार-गहलोत

जयपुर, 10 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चल रहे गुर्जर आंदोलन के दौरान धौलपुर में हिंसा की घटना पर चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार गुर्जर समाज से शांतिपूर्ण वार्ता के लिये तैयार है।

श्री गहलोत ने आज दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से कहा कि गुर्जर समाज को बातचीत के लिये आगे आना चाहिए। रेलवे लाइन पर धरना देना उचित नहीं है। सरकार सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में बातचीत के लिये तैयार है।

उन्होंने कहा कि धौलपुर में हिंसक घटना असामाजिक तत्वों द्वारा की गई है। इसकी जांच कराई जायेगी।

श्री गहलोत ने कहा कि पुलिस के वाहन जलाना उचित नहीं है। श्री किरोड़ी सिंह बैंसला ने भी कहा था कि आंदोलन शांतिपूर्ण किया जायेगा। उनके समर्थकों को उनकी बात माननी चाहिए। ऐसे कौन लोग हैं जो हिंसा कर रहे हैं, यह समाज के लोगों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ है।

उधर धरनास्थल पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि उनकी मांग बिलकूल सही है। और मांगें पूरी होने तक वह महापड़ाव समाप्त नहीं करेंगे।

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पत्रकारों को बताया कि राजमार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ अब तक तीन मुकदमे दर्ज किये गये हैं। इनमें दो धौलपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर किये गये हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग से इन्कार करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों द्वारा वाहन जलाने के साथ ही पुलिस पर पथराव किया गया, उन्हें तितर बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिये माकूल व्यवस्था की गई है। संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन स्थानों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जनता को अफवाहों से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image