Friday, Apr 19 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
भारत


कोयला घाटाले में फंसे पसंदीदा उद्योगपतियों को बचा रही है सरकार : कांग्रेस

कोयला घाटाले में फंसे पसंदीदा उद्योगपतियों को बचा रही है सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली 03 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कोयला आयात में 29 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जिसमें उद्योगपति गौतम अडानी तथा अनिल अम्बानी की कंपनियों समेत 40 कंपनियां शामिल हैं और मोदी सरकार इन्हें बचाने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस ने इसके लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने और निर्धारित समय में इसकी जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मामला सामने आने के बाद राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) ने अक्टूबर 2014 में इसकी जानकारी दी और फिर इसकी जांच करते हुए 31 मार्च 2016 को बताया कि घोटाले में 40 कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि काेयला आयात का 70 प्रतिशत जिम्मा अडानी समूह की कंपनी को मिला था।

उन्होंने कहा कि जांच का काम सही तरीके से आगे बढ़े, इसके लिए राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की तत्कालीन अध्यक्ष अरुणधति भट्टाचर्या को पत्र लिखकर इस करार संबंधी कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग की लेकिन बैंक के अध्यक्ष ने 20 मई 2016 को यह कहते हुए दस्तावेज देने से इनकार कर दिया कि सिंगापुर से काेयला आयात हुआ है और वहां के कानून के अनुसार बैंक संबंधी दस्तावेज देने की इजाजत नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि सितम्बर 2017 में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी जिसमें आरोप लगाया गया कि इस मामले की जांच सही नहीं चल रही है। याचिका में न्यायालय से मामले की जांच को निष्पक्ष और सही तरीके से पूरा करने के लिए एसआईटी के गठन की मांग की गयी लेकिन डीआरआई ने एसआईटी की जांच की मांग को ठुकरा दिया।

अभिनव.श्रवण

जारी वार्ता

More News
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली,19 अप्रैल ( वार्ता) नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नए नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार वॉइस एडमिरल त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

see more..
लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इसके लिये चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहले ही पहुंच गये थे।

see more..
image