Friday, Apr 26 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए चिंतित रहती है सरकार : हेमंत

झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए चिंतित रहती है सरकार : हेमंत

रांची, 30 जनवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में बीस वर्ष बाद ऐसी सरकार बनी है जो प्रदेश के लोगों की खुशहाली के लिए चिंतित रहती है।

श्री सोरेन ने शनिवार को बनहोरा में टाना भगत अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 20 वर्ष बाद ऐसी सरकार बनी है, जो राज्य के लोगों के सुख-दुःख से वाकिफ है। सरकार इस चिंता में लगी रहती है कि कैसे राज्यवासियों को अच्छी और खुशहाल जिंदगी मिले। सरकार आश्वस्त करती है कि आने वाले दिनों में राज्यवासियों के जीवन में बेहतर परिवर्तन आयेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, "झारखंड का इतिहास किसी से छुपा नहीं है। हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया। पीड़ा झेली। अब जब जिम्मेदारी कंधों पर आई है तो उस संघर्ष का मतलब समझ में आया है। लोगों की बात सरकार तक आनी चाहिए। राज्य की जनता सरकार से अपनी बात नहीं कहेगी तो किससे कहेगी। आपके बीच आपकी सरकार है। अभी हमने चलना शुरू किया है। पूरे साल हम सभी कोरोना संक्रमण में उलझे रहे। उस समय दलित, आदिवासी, गरीब और जरूरतमंदों के साथ आपका बेटा और झारखण्ड का मुख्यमंत्री खड़ा था।"

विनय सूरज

जारी (वार्ता)

image