Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार- भार्गव

प्रदेश में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार- भार्गव

भोपाल, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की सरकार है।

नेता प्रतिपक्ष की आज यहाँ जारी विज्ञप्ति में श्री भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार को गरीबों की चिंता से ज्यादा उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की फिक्र है। प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद भी सरकार उद्योगपतियों को छूट दे रही है। उनकी देनदारी को किश्तों में चुकाने की व्यवस्था की जा रही है। यह प्रदेश के वित्तीय हितों पर कुठाराघात है।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा एक बड़े समूह पर बकाया राशि की वसूली मियाद बढ़ाने पर कहा कि पिछले एक साल में उद्योगपति प्रदेश में एक भी रोजगार नहीं दे सके, लेकिन सरकार उद्योगपतियों को लाभ दिलाने का काम कर रही हैं।

विश्वकर्मा

वार्ता

image