Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल सरकार 10 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं के मंदिर प्रवेश की समर्थक: विजयन

केरल सरकार 10 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं  के मंदिर प्रवेश की समर्थक: विजयन

तिरुवनंतपुरम, 04 नवंबर (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में मासिक धर्म की आयु वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का समर्थन करेगी।

उन्हाेंने कहा कि सरकार मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने के लिए कोई कानून नहीं लाएगी और वह 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी। इस संबंध में एक समीक्षा याचिका पर सुनवाई करने के बाद फरवरी में शीर्ष न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और वह उसी आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

श्री विजयन ने शून्य काल में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी।

विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने सरकार से आग्रह किया था कि वह इस मसले को समवर्ती सूची में शामिल करे और संबंधित अधिकारियों को सबरीमाला मसले पर कोई भी फैसला लेते हुए श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

image