Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना से महायुद्ध में सरकार तत्पर, लोग भी कोविड नियमों का पालन करें

कोरोना से महायुद्ध में सरकार तत्पर, लोग भी कोविड नियमों का पालन करें

पटना 12 अप्रैल(वार्ता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज राज्य की जनता से अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव उपाय कर रही हैं ।

श्री मोदी सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन मास्क और दो गज दूरी का सख्ती से पालन करना आम आदमी की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध दूसरे महायुद्ध की शुरुआत बिहार में पहले दिन 2 लाख से ज्यादा लोगों के टीकाकरण से हुई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना एम्स को कोविड-समर्पित अस्पताल बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है । इस बीच केंद्र ने देश की जरूरतों को ध्यान में रख कर रेमडेसिवियर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है ।

शिवा

वार्ता

image