Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसानों और घरेलु उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सरकार का लक्ष्य - चौहान

किसानों और घरेलु उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सरकार का लक्ष्य - चौहान

भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में किसानों और घरेलु उपभोक्ताओं को निर्विघ्न रूप से बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 20 हजार 700 करोड़ रुपयों से ज्यादा की सब्सिडी देने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।

श्री चौहान ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के किसानों को कम दर पर बिजली मुहैया कराने के लिए 15 हजार 700 करोड़ रुपयों से अधिक की सब्सिडी और घरेलु उपभोक्ताओं को 5000 करोड़ रुपयों से अधिक की सब्सिडी प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। उन्होंने कहा कि 20 हजार 700 करोड़ रुपयों से अधिक की यह राशि सरकार बिजली उपभोक्ताओं को देगी।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोयले की कीमत बढ़ने और अन्य कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में बिजली का संकट नहीं हो, इसलिए बिजली कंपनियों को यह राशि सरकार दे रही है और इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली नहीं जलाएं। और बिजली बचाने का भी प्रयास करें।

प्रशांत

वार्ता

image