Friday, Apr 19 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकार का निराश्रित निधि का अन्यंत्र उपयोग निंदनीय: भार्गव

सरकार का निराश्रित निधि का अन्यंत्र उपयोग निंदनीय: भार्गव

भोपाल, 06 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि निराश्रित निधि की राशि सरकार द्वारा अन्यंत्र खर्च कर दी गयी जिसके चलते निराश्रितों को जीवन यापन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो निंदनीय है।

श्री भार्गव ने यहां जारी बयान में सात सौ पचास करोड़ रुपए की निराश्रित निधि का सरकार द्वारा अन्यंत्र उपयोग करने पर आपत्ति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि इस राशि का निराश्रित और निशक्तजनों, आश्रम, फुटपाथ पर निवास करने या सोने वाले के लिए, रैन बसेरे, डे-केयर सेंटर, निशक्तजनों के लिए आवासीय, गैर आवासीय स्कूल, रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने आदि कामों में उपयोग किया जाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थे, तब इस निधि को अन्यत्र खर्च नहीं किए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन उनके आदेश को पलट दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से निशक्तजन, फुटपाथ पर निवास करने वाले निराश्रित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बघेल

वार्ता

image