Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नालंदा शराबकांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाये सरकार : सुशील

नालंदा शराबकांड के दोषियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाये सरकार : सुशील

पटना 17 जनवरी (वार्ता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि नालंदा में जहरीली शराब से मरने की घटना अत्यंत दुखद है लेकिन ऐसी त्रासदी से पूर्ण मद्यनिषेध का कोई संबंध नहीं है।

श्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू नहीं है, वहां अक्सर बिहार से ज्यादा बड़ी घटनाएँ हुईं । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2011 में जहरीली शराब पीने से 167, महाराष्ट्र में 2015 में 102 और 2019 में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में 108 लोगों की जान गई। इनमें से किसी राज्य में शराबबंदी लागू नहीं है।

भाजपा सांसद ने कहा कि वर्ष 2016 में जब जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में 19 लोगों की मौत हुई थी, तब राज्य सरकार ने स्पीडी ट्रायल के जरिये पांच साल के भीतर 13 लोगों को दोषी सिद्ध कराया। इनमें से को फांसी और 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनायी गई । उन्होंने कहा कि नालंदा और जहरीली शराब से मौत की सभी घटनाओं में स्पीडी ट्रायल का रास्ता अपना कर ही पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सकता है।

शिवा सूरज

वार्ता

image