Saturday, Sep 23 2023 | Time 08:42 Hrs(IST)
image
राज्य


प्लाईवुड उद्योग को डूबने से बचाए सरकार,राहत पैकेज की मांग: सैलजा

प्लाईवुड उद्योग को डूबने से बचाए सरकार,राहत पैकेज की मांग: सैलजा

चंडीगढ़,10 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से संकट से गुजर रहे यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योग को बचाने के लिये केंद्र से राहत पैकेज जारी कराने की मांग की है ताकि लाखों लोगों का रोजगार सुरक्षित रखा जा सके।

सुश्री सैलजा ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योग उत्तर भारत में एक अलग स्थान रखता था, लेकिन नेपाल के रास्ते चीन से सस्ती लकड़ी और बोर्ड के कारण यहां के कारोबार पर संकट खड़ा होने लगा है। यही कारण है कि अभी तक 127 प्लाईवुड फैक्ट्रियां उत्पादन बंद कर चुकी हैं। घटते कारोबार का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मार्केट फीस के रूप में मिलने वाली राशि घटकर चार करोड़ रुपये रह गई है, जो कभी 12 करोड़ रुपये होती थी। यमुनानगर में करीब 400 प्लाईवुड फैक्ट्रियां हैं जिनमें से अनेक बंद हो चुकी हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले यमुनानगर की प्लाईवुड फैक्ट्रियों को उत्तर प्रदेश से लकड़ी मिल जाती थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने प्लाईवुड फैैक्ट्रियों के लिए लाइसेंस खोल दिए हैं जिससे हरियाणा में लकड़ी आनी कम हो गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में लकड़ी पर अभी तक मार्केट फीस नहीं है, इससे वहां के उद्योग को लकड़ी सस्ती मिलती है। इसके चलते अगर प्लाईवुड उद्योग यमुनानगर से कहीं और स्थानांतरित होगा तो इस जिले के लोगों के लिए यह बड़ी आर्थिक चोट साबित होगी। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आना होगा। केंद्र सरकार के सामने पूरा मामला रखना होगा और प्लाईवुड इंडस्ट्री को बरबाद होने से बचाना होगा।

रमेश.श्रवण

वार्ता

image