Friday, Apr 26 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य


प्लाईवुड उद्योग को डूबने से बचाए सरकार,राहत पैकेज की मांग: सैलजा

प्लाईवुड उद्योग को डूबने से बचाए सरकार,राहत पैकेज की मांग: सैलजा

चंडीगढ़,10 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से संकट से गुजर रहे यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योग को बचाने के लिये केंद्र से राहत पैकेज जारी कराने की मांग की है ताकि लाखों लोगों का रोजगार सुरक्षित रखा जा सके।

सुश्री सैलजा ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योग उत्तर भारत में एक अलग स्थान रखता था, लेकिन नेपाल के रास्ते चीन से सस्ती लकड़ी और बोर्ड के कारण यहां के कारोबार पर संकट खड़ा होने लगा है। यही कारण है कि अभी तक 127 प्लाईवुड फैक्ट्रियां उत्पादन बंद कर चुकी हैं। घटते कारोबार का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मार्केट फीस के रूप में मिलने वाली राशि घटकर चार करोड़ रुपये रह गई है, जो कभी 12 करोड़ रुपये होती थी। यमुनानगर में करीब 400 प्लाईवुड फैक्ट्रियां हैं जिनमें से अनेक बंद हो चुकी हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले यमुनानगर की प्लाईवुड फैक्ट्रियों को उत्तर प्रदेश से लकड़ी मिल जाती थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने प्लाईवुड फैैक्ट्रियों के लिए लाइसेंस खोल दिए हैं जिससे हरियाणा में लकड़ी आनी कम हो गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में लकड़ी पर अभी तक मार्केट फीस नहीं है, इससे वहां के उद्योग को लकड़ी सस्ती मिलती है। इसके चलते अगर प्लाईवुड उद्योग यमुनानगर से कहीं और स्थानांतरित होगा तो इस जिले के लोगों के लिए यह बड़ी आर्थिक चोट साबित होगी। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आना होगा। केंद्र सरकार के सामने पूरा मामला रखना होगा और प्लाईवुड इंडस्ट्री को बरबाद होने से बचाना होगा।

रमेश.श्रवण

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image