Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मृत किसानो के परिजनो को 20-20 लाख मुआवजा दे सरकार : लल्लू

मृत किसानो के परिजनो को 20-20 लाख मुआवजा दे सरकार : लल्लू

लखनऊ 14 मार्च (वार्ता) बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश में हुयी तबाही पर दुख व्यक्त करते हुये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार लल्लू ने सरकार से मृतकों के पीड़ित परिजनों को तत्काल 20-20 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

श्री लल्लू ने शनिवार को कहा कि बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि से सीतापुर, लखीमपुर, जौनपुर, बाराबंकी, सोनभद्र और बहराइच सहित लगभग एक दर्जन जिलों में 36 लोगों की मौतें हुयी हैं, वहीं मौसम की मार से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी हैं एवं आम की फसल को भी व्यापक नुकसान हुआ है। अधिक वर्षा और ओलावृष्टि से आलू की तैयार फसल खेतों में सड़ रही है, जिसके चलते प्रदेश का किसान व्यथित हैं और तबाही एवं बर्बादी का दंश झेलने के लिए मजबूर है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस का अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल प्रभावित जिलों में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे और हादसें में मृत किसानो के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। पार्टी सरकार पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द मृतकों के पीड़ित परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी।

प्रदीप

वार्ता

image