Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सरकार कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी:रविंद्र जायसवाल

सरकार कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी:रविंद्र जायसवाल

वाराणसी, 20 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल सोमवार को यहां कहा कि सरकार कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रोत्साहित जारी रखेगी।

मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने सोमवार को वाराणसी के चौका घाट स्थित अर्बन हाट परिसर में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से ‘खादी उत्सव-2020’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस आयोजन से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इस 29 जनवरी तक आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता एवं बिक्री के लिए प्रोत्साहित करना है।

विशिष्ट अतिथि मधुसूदन हुलगी एवं सदस्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड दिलीप सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में 60 स्टाल लगाये गये हैं। उत्तर के अलावा जम्मू कश्मीर एवं बंगाल के भी स्टाल लगाए गएं। स्टालों पर ऊनी शाल, सिल्क की साड़ियां, सूती खादी के वस्त्र, कंबल, कुर्ता, गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाए खादी के परिधान उपलब्ध है। ग्रामोद्योग के स्टॉल पर जेम, जेली, आचार मुरब्बा, अगरबत्ती,नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर,अलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधि,दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध हैं। विशिष्ट अतिथि मधुसूदन हुलगी एवं सदस्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड दिलीप सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उद्घाटन अवसर पर माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्य अतिथि ने वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर से चयनित लाभार्थियों को प्रदेश सरकार ओर से इलेक्ट्रॉनिक चॉक, प्रमाण पत्र नि:शुल्क वितरण किया।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

image