Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राज्यपाल एवं भूपेश ने रानी दुर्गावती को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन

राज्यपाल एवं भूपेश ने रानी दुर्गावती को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन

रायपुर 23 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया है।

सुश्री उइके ने आज यहां बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि रानी दुर्गावती एक महान वीरांगना थी, जिन्होंने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अंतिम समय तक मुगलों से लड़ती रहीं और वीरगति को प्राप्त हुई। उनका पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी है। उनसे हमें धैर्य और साहस की सीख मिलती है। वे अपने शौर्य के लिए सदैव याद रहेंगी।

श्री बघेल ने अलग जारी संदेश में कहा भारतीय इतिहास रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं की गौरवशाली शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है।उन्होंने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया। मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

साहू

वार्ता

image