Friday, Mar 29 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर 07 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उइके ने यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि साक्षरता समाज में जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम है।साक्षरता का अर्थ केवल पढऩे-लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनसामान्य के आत्मसम्मान से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए हर नागरिक का साक्षर होना बहुत जरूरी है।साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आज का दिन अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है।अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का दिन है।श्री बघेल ने कहा कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से ज्ञान के अनंत रास्ते खुलते हैं।साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है।

लक्ष्मण.साहू

वार्ता

image