Friday, Apr 19 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप की तरह काम कर रही है सरकार: गोयल

समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप की तरह काम कर रही है सरकार: गोयल

नयी दिल्ली,16 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार निरंतर नयी-नयी तथा अच्छी सोच के साथ देश भर में कार्यप्रणालियों और काम की प्रक्रियाओं की दक्षता, प्रभावशीलता, उत्पादकता में सुधार और उनकी पारदर्शिता बढ़ाने पर लगातार ध्यान दे रही है और इसके लिए “एक स्टार्टअप की तरह काम कर रही है।”

श्री गोयल राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 41 स्टार्टअप इकाइयों, दो इंकुबेटर और एक एसीलरेटर को ये पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह पुरस्कार उन्हें नए-नए क्षेत्रों में काम करने को प्रोत्साहित करेगा। श्री गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्रालयों का भी प्रभार है।

उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के समक्ष चुनौतियों के समाधान के लिए नव-प्रवर्तनकारी विचारों के सृजनकर्ता और उनके पालन-पोषणकर्ता की भूमिका निभा रहे है। श्री मोदी के नेतृत्व में भारत में कोने-कोने में स्टार्टअप अभियान जड़ पकड़ चुका है। उन्होंने इसी संदर्भ में 2015 में श्री मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन का उल्लेख किया।

श्री गोयल ने कहा कि 4जी और 5जी नेटवर्क तथा गावों तक ब्राड बैंड लाइनों के विस्तार से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी आई है क्योंकि यह तंत्र उच्च प्रौद्योगिकी पर आश्रित है।

समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने इस बात का उल्लेख किया कि आज कैसे सरकार वित्तपोषण और संरक्षण तथा अन्य तरीको से देश के स्टार्टअप को सहायता और सहायता प्रदान कर रही है।

पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष संजीव बिखचंदानी ने स्टार्टअप इंडिया, डीपीआईआईटी के योगदान को बधाई दी और स्टार्टअप को बढ़ावा देने में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर 'नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स 2022 रिपोर्ट' भी जारी की गई। रिपोर्ट पिछले राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 विजेताओं को प्रदान की गई। इस रिपोर्ट में सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।

समारोहर में एमएएआरजी (मार्ग) प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया जो मार्गदर्शन, परामर्श, असिस्टेंस सहायता, रेजिलिएंस शक्ति और ग्रोथ वृद्धि का मंच बताया गया है। इस मंच की कल्पना सभी क्षेत्रों, चरणों और कार्यों में स्टार्टअप्स और उद्यमियों के बीच परामर्श की सुविधा के लिए की गई है।

वर्तमान में मार्ग प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक सलाहकार और 800 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं। पोर्टल अब स्टार्टअप्स के साथ मेंटर्स के लाइव मैचमेकिंग की अनुमति देगा, स्टार्टअप को मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद करेगा जो उन्हें भारत और विश्व स्तर पर बढ़ने और उनके प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेगा।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image