Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
भारत


गरीब से गरीब आदमी की रेलयात्रा सुखद बनाने के निर्देश

गरीब से गरीब आदमी की रेलयात्रा सुखद बनाने के निर्देश

नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) नयी सरकार बनने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने सभी ज़ोनों के महाप्रबंधकों को मंगलवार को निर्देश दिया कि वे संरक्षा, समयबद्धता और स्वच्छता को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए गरीब से गरीब आदमी की यात्रा को सुखद बनाने के लिए काम करें।

रेलभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रेल राज्य मंत्री श्री अंगड़ी ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी ट्रेनों के अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोचों खासतौर पर उनके शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि गरीब से गरीब यात्री भी रेल से आरामदायक यात्रा कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी समय -समय पर ट्रेनों में ही यात्रा करें और यात्रा में कम से कम एक घंटे का समय यात्रियों से बातचीत करके फीडबैक लें और गाड़ियों में निरीक्षण करके साफ- सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की कड़ी निगरानी करें तथा उसके बाद रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को सौंपे। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि अगले फेरे के पहले वे सभी कमियां दुरुस्त हो जाएं।

बैठक में रेलवे की सभी उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी जुड़े थे। श्री गाेयल ने रेल अधिकारियों का आह्वान किया कि वे भारतीय रेलवे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ रेलवे बनाने में पूरी लगन एवं क्षमता से काम करें तथा एक टीम के रूप में काम करते हुए रेलवे के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करें।

रेल अधिकारियों के अनुसार बैठक का एजेंडा समयबद्धता, क्षमता संवर्द्धन तथा लंबित विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करना था। रेल मंत्री ने चौकीदार वाली रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे ओवर ब्रिज या अंडर पास बना कर समाप्त करने के बारे में प्रगति की जानकारी ली और इस पर विशेष जोर देने के निर्देश दिये। उन्होंने नई लाइनें बिछाने, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की परियोजनाओं पर तेज गति से काम करने को कहा।

सचिन आशा

वार्ता

More News
बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

24 Apr 2024 | 3:46 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेहतर कल के लिए आज सुदृढ़ बुनियादी ढांचे में निवेश किये जाने की जरूरत है।

see more..
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

24 Apr 2024 | 3:42 PM

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तारी के बाद करीब तीन माह से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेश पारित करने में देरी का हवाला देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

see more..
ओबीसी आरक्षण पर कर्नाटक ने नहीं दिया उचित स्पष्टीकरण : ओबीसी आयोग

ओबीसी आरक्षण पर कर्नाटक ने नहीं दिया उचित स्पष्टीकरण : ओबीसी आयोग

24 Apr 2024 | 2:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में संपूर्ण मुसलमान समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग - ओबीसी के अंतर्गत आरक्षण देने पर राष्ट्रीय ओबीसी आयोग ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस संबंध में उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

see more..
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ की डॉक्टर इकाई ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ की डॉक्टर इकाई ने किया प्रदर्शन

24 Apr 2024 | 2:29 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल(वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और 23 दिनों तक उन्हें इंसुलिन नही देने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं और पार्टी की डॉक्टर इकाई ने आज भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।

see more..
मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

मोदी ने अमीरों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर गरीबों का हक मारा : राहुल

24 Apr 2024 | 1:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज़ माफ कर गरीबों का हक़ छीना है।

see more..
image