Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के लिये पीएम का आभार: योगी

प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के लिये पीएम का आभार: योगी

लखनऊ, 25 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिद्धार्थनगर और वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं और विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिये आभार व्यक्त किया है।

योगी ने प्रधानमंत्री के सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे के बाद कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी का आभार, इससे न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि पूरे देश में लोग लाभान्वित होगे। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा के दौरान 2329 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के नौ जिलों में बनाये गये नये मेडिकल कालेजों का सिद्धार्थनगर से उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने वाराणसी में 64 हजार करोड़ रुपये लागत वाली ऐतिहासिक ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ सहित अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। जिन शहरों को नये मेडिकल कालेज मिले हैं उनमें सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर शामिल हैं।

दोनों शहरों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के सफल लोकार्पण कार्यक्रम के बाद योगी ने शाम को ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकार्पित हुए नौ मेडिकल कालेज उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में संवर्धन तथा प्रदेश के नौजवानों को चिकित्सक बनाकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर उपलब्ध कराने का माध्यम बनेंगे। प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का हृदय से आभार।'

उन्होंने कहा, आज जनपद सिद्धार्थनगर से प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण, आजादी के स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ने वालों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है आने वाले समय में कोई भी मासूम या कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा।' श्री योगी ने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये वर्षों प्रतीक्षा करनी पड़ी। यह उसी प्रकार है जैसे अहिल्या ने प्रभु श्री राम की वर्षों प्रतीक्षा की और अंतत: उनकी प्रतीक्षा समाप्त हुई।

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु की गयी विकास परियोजनाओं के लिये भी श्री योगी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया है। नए उत्तर प्रदेश की नई काशी को नए भारत के नए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के वृहद अभियान से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आभार प्रधानमंत्री जी। '

मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन के पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अपने तीन करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान किया है। उन्होंने कहा, 'यह उपलब्धि जागरुक नागरिकों और प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है। अवश्य लगवायें टीका जीत का।'

निर्मल प्रदीप

वार्ता

More News
image