Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:23 Hrs(IST)
image
खेल


बल्लेबाजों के दम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

बल्लेबाजों के दम पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

लखनऊ, 03 फ़रवरी (वार्ता) प्रियम गर्ग (59), मोहम्मद सैफ (47) और अजित वर्मा (44) की धमाकेदार पारी से अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से पराजित किया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज निखिल गुप्ता (48) ने जुझारू पारी खेली लेकिन उनके जोड़ीदार उदय तिवारी एक रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान अभिषेक कौशल ने निखिल गुप्ता के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की मजबूत साझेदारी की। अभिषेक कौशल ने 83 गेंदों पर सात चौके से शानदार 74 रन की पारी खेली जबकि निखिल गुप्ता ने 71 गेंदों पर सात चौके से 48 रन का योगदान दिया।

अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब से संदीप यादव और अंकुर चौहान ने तीन-तीन विकेट हासिल किये जबकि मोहम्मद सैफ को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 29.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अजित वर्मा (44) और आंजनेय सूर्यवंशी (39) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। अजित वर्मा ने 44 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के से 44 रन की तेज पारी खेली जबकि आंजनेय सूर्यवंशी ने 34 गेंदों पर तीन चौके व दो छक्के से 39 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे प्रियम गर्ग और मोहम्मद सैफ ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। प्रियम गर्ग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के से 59 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद सैफ ने 42 गेंदों पर छह चौके व एक छक्के से नाबाद 47 रन का अहम योगदान दिया।

प्रदीप

वार्ता

More News
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

22 Mar 2023 | 10:36 PM

चेन्नई, 22 मार्च (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने ऐडम ज़ैम्पा (45/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को 21 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली।

see more..
राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

22 Mar 2023 | 10:03 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) ओडिशा के कटक में होने वाली आगामी 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वीं पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा बुधवार को की गयी।

see more..
इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

22 Mar 2023 | 9:57 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जम कर अभ्यास कर रहे हैं।

see more..
image