Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं नागरिकों को

स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं नागरिकों को

भोपाल, 01 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

डॉ यादव ने एक संदेश में कहा कि अत्यंत आनंद और गौरव का अवसर है कि हम दीपोत्सव के साथ अब राज्योत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर संकल्प करें कि आने वाले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश अपनी आर्थिक व्यवस्था डबल करेगा और सभी प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते हुए देश में नंबर वन का राज्य बनेगा।”

मध्यप्रदेश राज्य का गठन एक नवंबर 1956 को हुआ था। राज्य के गठन की वर्षगांठ पर आज यहां राज्य स्तरीय आयोजन होगा, जिसमें डॉ यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य के अनेक मंत्रियों और राजनेताओं ने भी राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

प्रशांत

वार्ता

image