Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


साढ़े 13 करोड़ से आयेगी विकास की रफ्तार में तेजी

साढ़े 13 करोड़ से आयेगी विकास की रफ्तार में तेजी

लखनऊ 23 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत किया।

सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 13,594़ 87 करोड़ रूपये के अनुदान प्रस्ताव सदन के पटल पर मंजूरी के लिये रखे। इससे पहले सरकार ने पिछली फरवरी को 4़ 79 लाख करोड़ रूपये का सालाना बजट पारित कराया था। इस तरह सरकार 2019-20 के लिये अब तक 4़ 92 लाख कराेड़ रूपये के बजट प्रस्तावों को प्रस्तुत कर चुकी है।

सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष तवज्जो देते हुये अनुदान प्रस्तावों पर 2093 करोड़ रूपये का बंदोबस्त किया है। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेस योजना के पहले चरण के लिये अनुपूरक बजट में 15 करोड़ का इंतजाम किया गया है जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को 850 करोड़, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 1150 करोड़ की व्यवस्था की गयी है।

धार्मिक पर्यटन को बढावा देने की कवायद के तहत योगी सरकार ने आगरा में मुगल संग्रहालय की स्थापना के लिये 20 करोड़ रूपये और अयोध्या में दीपोत्सव के लिये छह करोड़ रूपये का इंतजाम किया है। इसके अलावा विंध्यवासिनी विकास और नैमिष के विकास के लिये 10-10 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में भजन संध्या स्थल की स्थापना 4़ 85 करोड़ रूपये से की जायेगी। इसके अलावा अयोध्या के सांस्कृतिक विभाग को कार्यक्रमों के आयोजन के लिये 4़ 80 करोड़ रूपये दिये जायेंगे।

प्रदीप

जारी वार्ता

More News
image