Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जीएसटी राजस्व में वृद्धि का रूझान पांचवें माह भी जारी

जीएसटी राजस्व में वृद्धि का रूझान पांचवें माह भी जारी

चंडीगढ़, 03 दिसम्बर (वार्ता) हरियाणा के राज्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में उच्च वृद्धि का रुझान चालू वित्त वर्ष में लगातार पांचवें महीने जारी रहा।

राज्य जीएसटी राजस्व ने पिछले वित्त वर्ष के नवम्बर माह की तुलना में नवंबर, 2019 में 33.5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है। राज्य जीएसटी में चालू वित्त वर्ष के अंतिम पांच महीनों में राज्य की समग्र वृद्धि पिछले वित्तीय वर्ष के संबंधित पांच महीनों की तुलना में 31.15 प्रतिशत है।

आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हरियाणा राज्य ने नवंबर, 2019 में जीएसटी के सभी अधिनियमों के तहत संग्रह में भी एक उच्च उछाल दर्ज किया है। राज्य से जीएसटी के सभी अधिनियमों के तहत कुल संग्रह नवंबर 2018 के 4678.53 करोड़ रुपये की तुलना में नवंबर, 2019 में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5904.56 करोड़ रुपये रहा।

नवंबर 2019 में जीएसटी के सभी अधिनियमों के तहत राज्य की 26.2 प्रतिशत की यह वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत की राष्ट्रीय वृद्धि दर के समक्ष है। नवंबर के रिटर्न फाइलिंग माह में 30 नवंबर 2019 तक राज्य का रिटर्न अनुपालन 78.13 प्रतिशत, जबकि राष्ट्रीय अनुपालन 74.17 प्रतिशत रहा।

शर्मा

वार्ता

image