Tuesday, Apr 16 2024 | Time 14:42 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली के खिलाफ गुजरात बढ़त के करीब

दिल्ली के खिलाफ गुजरात बढ़त के करीब

नयी दिल्ली, 05 फरवरी (वार्ता) मनप्रीत जुनेजा (नाबाद 88) और ध्रुव रावल (नाबाद 83) की शानदार पारियों और उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 179 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत गुजरात रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मैच में दिल्ली के खिलाफ दूसरे दिन बुधवार को बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है।

गुजरात ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 269 रन बना लिए हैं और वह दिल्ली के 293 रन के स्कोर से मात्र 24 रन पीछे है। जुनेजा ने 135 गेंदों पर नाबाद 88 रन में 13 चौके और एक छक्का लगाया जबकि रावल ने 139 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 12 चौके लगाए। ओपनर समित गोहेल ने 51 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 58 रन पर दो विकेट लिए।

इससे पहले दिल्ली ने छह विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसके शेष चार विकेट मात्र 23 रन जोड़कर गिर गए। रश कलारिया ने इन चार में से तीन विकेट झटके और 78 रन पर पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

पंजाब ने आंध्र को दो दिन में दी शिकस्त

पटियाला, (वार्ता) विनय चौधरी (46 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी और विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा के नाबाद 51 रन की बदौलत पंजाब ने आंध्र को ए और बी ग्रुप मैच में दूसरे ही दिन चार विकेट से शिकस्त देकर छह अंक हासिल कर लिए।

आंध्र ने पहली पारी में 97 रन बनाए जबकि पंजाब की टीम 108 रन पर सिमट गयी। आंध्र ने दूसरे पारी में 134 रन बनाए और पंजाब ने छह विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 24 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।


हरियाणा सात विकेट से जीता

रोहतक (वार्ता) हरियाणा ने असम को ग्रुप सी मैच में दो दिन में सात विकेट से हरा दिया। असम ने पहली पारी में 97 और हरियाणा ने 198 रन बनाए। असम ने दूसरी पारी में 197 बनाए जबकि हरियाणा ने तीन विकेट पर 100 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हरियाणा की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 24 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

सर्विसेस ने उत्तराखंड को 10 विकेट से हराया

देहरादून (वार्ता) सर्विसेस ने उत्तराखंड को ग्रुप सी मैच में 10 विकेट से हराकर बोनस सहित सात अंक हासिल कर लिए। उत्तराखंड ने पहली पारी में 83 और सर्विसेस ने 173 रन बनाए। उत्तराखंड की दूसरी पारी 137 पर सिमटी और सर्विसेस ने बिना कोई विकेट खोए 48 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सर्विसेस के आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 33 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

पुड्डुचेरी को पारी से मिली जीत

कोलकाता (वार्ता) पुड्डुचेरी ने प्लेट ग्रुप मुकाबले में मणिपुर को दो दिन में पारी और 241 रन से पराजित कर दिया। मणिपुर ने 138 और 111 रन बनाए जबकि पुड्डुचेरी ने 490 रन बनाए। पुड्डुचेरी को इस जीत से बोनस सहित सात अंक हासिल हुए। पुड्डुचेरी की आठ मैचों में यह छठी जीत है और उसके 41 अंक हो गए हैं और इस ग्रुप में नॉक आउट में जाने के लिए उसने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

राज, शोभित

वार्ता

 

More News
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में

15 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इ

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी, हैदराबाद ने बेंगलुरु को दिया 288 रनों का लक्ष्य

15 Apr 2024 | 11:16 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडिनयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image