Friday, Mar 29 2024 | Time 13:28 Hrs(IST)
image
खेल


गुजरात ने बिहार को सात विकेट से हराया

गुजरात ने बिहार को सात विकेट से हराया

जयपुर, 03 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बिहार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में गुरूवार को सात विकेट से हरा दिया।

गुजरात ने बिहार को 41.2 ओवर में मात्र 126 रन पर ढेर कर दिया। बिहार के लिए बाबुल कुमार ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। गुजरात की तरफ से रूश कलारिया, चिंतन गाजा, अक्षर पटेल और तेजस पटेल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांक पांचाल ने 40, ध्रुव रावल ने 25 और अक्षर पटेल ने नाबाद 27 रन बनाये। गुजरात की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर है जबकि बिहार को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

बंगाल ने राजस्थान को हराया

जयपुर (वार्ता) अभिषेक रमन की नाबाद 122 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत बंगाल ने राजस्थान को ग्रुप सी मैच में पांच विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 50 ओवर में चार विकेट पर 265 रन बनाये। कप्तान महिपाल लोमरोर ने 79 और अर्जित गुप्ता ने 56 रन बनाये। बंगाल ने 49 ओवर में पांच विकेट पर 266 रन बनाकर मैच जीत लिया। रमन ने 108 गेंदों पर नाबाद 122 रन में 11 चौके लगाए। बंगाल की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है।

रसूल की कप्तानी पारी से जम्मू-कश्मीर जीता

जयपुर (वार्ता) कप्तान परवेज रसूल की नाबाद 118 रन की कप्तानी पारी से जम्मू-कश्मीर ने रेलवे को ग्रुप सी में चार विकेट से हरा दिया। रेलवे ने 50 ओवर में छह विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि जम्मू-कश्मीर ने रसूल की 112 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों से सजी नाबाद 118 रन की शानदार पारी की बदौलत 49.1 ओवर में छह विकेट पर 287 रन बनाकर मैच जीत लिया। जम्मू-कश्मीर की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि रेलवे की चार मैचों में तीसरी हार है।

इस बीच वड़ोदरा में ग्रुप बी में पंजाब और ओडिशा तथा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के मैच बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द रहे। पंजाब का यह लगातार चौथा, महाराष्ट्र का चौथा, ओडिशा का तीसरा और उत्तर प्रदेश का तीसरा मैच रद्द रहा है।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image