Friday, Mar 29 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


वर्ष 1989 में महेश भट्ट ने अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ मिलकर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और फिल्म ..डैडी ..का निर्माण किया। फिल्म के जरिये महेश भट्ट ने अपनी पुत्री पूजा भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री लांच किया। फिल्म में अपने भावपूर्ण अभिनय से अनुपम खेर और पूजा भट्ट ने दर्शको का दिल जीत लिया और फिल्म को सुपरहिट बना दिया। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ..आशिकी ..महेश भट्ट के सिनेसफर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता राहुल राय रातों-रात जवां दिल की धड़कन बन गये। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ..सड़क ..महेश भट्ट निर्देशित महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है । फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी ।
वर्ष 1991 में ही महेश भट्ट निर्देशित एक और सुपरहिट फिल्म..दिल है कि मानता नही ..प्रदर्शित हुयी। आमिर खान और पूजा भट्ट की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ..इट हैपेंड वन नाईट ..पर आधारित थी । फिल्म में पूजा भट्ट और आमिर खान ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शको का दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया। वर्ष 1993 में महेश भट्ट को एक बार फिर से अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म ‘हम है राही प्यार के’ में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म में आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
वर्ष 1995 में महेश भट्ट ने छोटे पर्दे की ओर भी रूख किया और शोभा डे की कहानी ..स्वाभिमान ..को निर्देशित किया। यह धारावाहिक दर्शको के बीच काफी लोकप्रिय हुई। वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म ..तमन्ना .महेश भट्ट के निर्देशन में बनी महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। वर्ष 1998 में महेश भट्ट की एक और सुपरहिट फिल्म ..जख्म .प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म के जरिये महेश भट्ट ने अयोध्या के बावरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुये दंगों में एक परिवार की त्रास्दी को रूपहले पर्दे पर पेश किया था । फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये अजय देवगन को जहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया वहीं महेश भट्ट को सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिये फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्ष 1999 में प्रदर्शित फिल्म ..कारतूस .की टिकट खिड़की पर असफलता के बाद महेश भट्ट ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र से किनारा कर लिया। हालांकि उन्होंने फिल्मों की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखना जारी रखा। महेश भट्ट अपने सिने करियर में तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किये गये। महेश भट्ट ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 50 फिल्मों का निर्देशन किया है। महेश भट्ट अब निर्देशन के क्षेत्र में वापस आ गये हैं और वह इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल बना रहे हैं।
प्रेम, प्रियंका
वार्ता
image