Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:40 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय फुटबॉल का भविष्य हैं गुरप्रीत: सुब्रत पॉल

भारतीय फुटबॉल का भविष्य हैं गुरप्रीत: सुब्रत पॉल

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (वार्ता) स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल ने अपने साथी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय फुटबॉल का भविष्य बताया है।

एआईएफएफ टीवी के लाइव चैट में सुब्रत ने गुरप्रीत को अर्जुन अवार्ड और हीरो आईएसएल गोल्डन ग्लोव अवार्ड जीतने की बधाई दी। 2016 में अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले सुब्रत ने कहा, “मुझे उसकी कड़ी मेहनत का आभास है। वह हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहा है और हमेशा अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना जारी रखा। वह अभी भी युवा है और उसके खेल करियर में आगे जाने के लिये कई वर्ष बाकी हैं।”

सुब्रत ने कहा,“मुझे उम्मीद है कि वह अपना ध्यान कड़ी मेहनत पर केंद्रित करते हुए उसे जारी रखेगा। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वह अधिक गोल्डन ग्लव्स, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत सकता है और मुझे उम्मीद है कि वह पद्मश्री जीतने वाला पहला गोलकीपर होगा। जब आप गोलकीपर के रूप में कुछ भी हासिल करते हैं तो मुझे गर्व महसूस होता है। मैं युवा पीढ़ी को अच्छा करते हुए देखकर बहुत खुश हूं।”

गुरप्रीत को एएफसी एशियन कप 2011 में पहली बार ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलने का मौका मिला था और इसी टूर्नामेंट सुब्रत ने अपने प्रदर्शन से पूरे महाद्वीप में फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीत लिया था जिसके बाद वह ‘स्पाइडरमैन’ के नाम से भी प्रसिद्ध हो गये।

सुब्रत ने कहा, “वह 2011 में मेरे रूममेट थे। पहले दिन से ही उनका हार नहीं मानने वाला रवैया देखने को मिला। उनके अंदर हमेशा कुछ सीखने की ललक रहती है। उनके अपने आदर्श हैं लेकिन वह चीजों को अपने अंदाज में करते हैं। ” उन्होंने युवा खिलाड़ियों को बॉल को पकड़ने और शॉट को रोकने पर काम करने की सलाह दी।

शुभम राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

28 Mar 2024 | 7:24 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले गेेंदबाजी का फैसला किया।

see more..
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
image