Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गुरू गोविंद सिंह जी ने समाज में प्रेम-भाईचारा, एकता का संदेश दिया : नीतीश

गुरू गोविंद सिंह जी ने समाज में प्रेम-भाईचारा, एकता का संदेश दिया : नीतीश

पटना, 02 जनवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह जी के प्रेम-भाईचारा एवं एकता का संदेशों को अधिक प्रासंगिक बताया और कहा कि सबको मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहना चाहिए।

श्री कुमार ने पटना सिटी में गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर जी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘वाहे गुरूजी की खालसा, वाहे गुरूजी की फतेह’ से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी, गुरू गोविंद सिंह जी ने समाज में प्रेम-भाईचारा और एकता का संदेश दिया है। सबको मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। एक दूसरे के प्रति इज्जत का भाव रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “353वां प्रकाश गुरूपर्व मनाया जा रहा है। गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म इसी धरती पर हुआ है इसलिए हमारा फर्ज है कि सिख श्रद्धालुओं की सेवा करें। हम सबकी प्रार्थना है कि गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का आशीर्वाद सदा दुनिया को मिलता रहे, हम सब पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे।”

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image