Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


गुटेरस ने इराकी सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की वकालत की

गुटेरस ने इराकी सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की वकालत की

संयुक्त राष्ट्र, 05 अक्टूबर (स्पूतनिक) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इराकी सरकार और प्रदर्शनकारियों से बातचीत के जरिए मसला हल करने की गुजारिश की है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टेफिन डुजारिक ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

श्री डुजारिक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव इराक के हालात में पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने सरकार और प्रदर्शनकारियों को बातचीत के जरिए मुद्दे का सामाधान निकालने के लिए कहा है और साथ ही कहा कि वहां मौलिक अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।”

श्री डुजारिक ने कहा कि श्री गुटेरस वहां हुई हिंसा में मारे गए लोगों के लिए काफी दुखी है और उनका कहना है कि वहां हिंसा की जगह शांति स्थापित होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इराक में बगदाद तथा विभिन्न शहरों में गत मंगलवार से आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच रैली के दौरान हिंसा भड़क जाने से वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे जिसके बाद सरकार ने बगदाद एवं विभिन्न स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया था।

इस बीच इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इन समास्याओं का हल एक झटके में नहीं किया जा सकता लेकिन उन्होंने कम आय वाले परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही।

एक मानव अधिकार संगठन के मुताबिक इराक में हुई हिंसा में मरने वाली की संख्या 50 पहुंच गयी है और घायलों की संख्या 1936 है।

शोभित

स्पूतनिक

More News
चीन ने  भीषण आग की घटना को लेकर 42 अधिकारियों को किया दंडित

चीन ने भीषण आग की घटना को लेकर 42 अधिकारियों को किया दंडित

23 Apr 2024 | 9:27 PM

ताइयुआन, 23 अप्रैल (वार्ता) चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी में एक कोयला कंपनी की इमारत में पिछले साल लगी भीषण आग की घटना की जांच के बाद 42 सरकारी अधिकारियों को दंडित किया है। यह जानकारी मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट में दी गयी है।

see more..
चीन में जहाज पुल से टकराकर डूबा, चार लापता

चीन में जहाज पुल से टकराकर डूबा, चार लापता

23 Apr 2024 | 9:20 PM

बीजिंग, 23 अप्रैल (वार्ता) चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंग्डोंग के फोशान शहर में एक जहाज के पुल से टकराकर डूब जाने से चार लोग लापता हो गये।

see more..
पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

23 Apr 2024 | 9:16 PM

हांगकांग, 23 अप्रैल (वार्ता) पापुआ न्यू गिनी क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तरीय झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी।

see more..
image