Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


गुटेरस ने पेडरसन को सीरिया के विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया

गुटेरस ने पेडरसन को सीरिया के विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया

संयुक्त राष्ट्र 31 अक्टूबर(वार्ता) संयुक्त राष्ट्र(संरा)के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को सूचित किया कि वह नाॅर्वे के अनुभवी राजनयिक गीयर पेडरसन को सीरिया के संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत के रूप में नियुक्त करना चाहते हैं।

द नेशनल समाचार की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि संरा महासचिव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी।

पत्र के अनुसार,' मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि सीरिया के लिए विशेष दूत के रूप में गीयर ओ पेडरसन की नियुक्ति की घोषणा करना चाहता हूं। इस निर्णय को लेने में, मैंने सीरियाई सरकार के साथ व्यापक रूप से विचार विमर्श किया है।'

उन्होंने कहा, 'विशेष दूत सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 2254 (2015), जेनेवा विज्ञप्ति 2012 के साथ ही महासभा के प्रस्तावाें को कार्यान्वित कराने संरा के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।

श्री पेडरसन समावेशी एवं विश्वसनीय राजनीतिक समाधान के साथ सीरियाई दलों का समर्थन करेंगे जो सीरिया के लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को पूरा करेगा।'

image