Friday, Mar 29 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


जीवी ने लाँच किये पांच नये 4 जी स्मार्टफोन

जीवी ने लाँच किये पांच नये 4 जी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी जीवी मोबाइल्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पांच नये सस्ते 4 जी स्मार्टफोन लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमतें 3,333 रुपये से लेकर 6,599 रुपये तक है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इन सभी स्मार्टफोन पर डबल वारंटी दी जायेगी।
खरीद की तिथि से 111 दिन तक फ्री रिप्लेसमेंट और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी है।
सामान्य एक्सेसरीज़ के साथ टेम्पर्ड ग्लास, प्रोटेक्टिव केस और स्मार्टफोन की नई रेंज़ लाँच करते हुये कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा कि जीवी हमेशा कम कीमत पर बेहतरीन टेक्नोलाॅजी देना चाहती है और शोध दल ने इस सपने को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि ये सभी उत्पाद भारत में निर्मित हैं और कंपनी के दिल्ली स्थित संयंत्र में बनाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये पांचों स्मार्टफोन 4 जी वीओएलटीई प्रौद्योगिकी वाले हैं।
ये एंड्रायड 7.0 आपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
उन्होंने कहा कि एनर्जी ई थ्री की कीमत 3,333 रुपये है और इसमें 1800 एमएएच बैटरी है।
पांच एमपी रियर और दो एमपी फ्रंट कैमरा है।
इसका डिस्पले 4इंच का है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर है।
इसमें 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमोरी है।
इसी तरह से एनर्जी ई 12 स्मार्टफोन की कीमत 3,699 रुपये है।
इसका स्क्रीन भी 4 इंच का है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 2300 एमएएच बैटरी, एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटनरल मेमोरी है।
इसमें पांच एमपी रियर और दो एम पी फ्रंट कैमरा है।
उन्होंने कहा कि प्राइम 300 भी 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, एक जी बी रैम ,8 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ ही आठ एमपी रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन है।
इसकी कीमत 4,999 रुपये है।
श्री आनंद ने कहा कि 5,799 रुपये मूल्य वाला प्राइम 390 स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसमें 2400 एमएएच बैटरी है और इसका स्क्रीन भी पांच इंच है।
इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है।
इसमें एक जी बी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा आठ एमपी रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा है।
कंपनी ने ग्रांड 3000 नया स्मार्टफोन लॉच किया है जिसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।
इसका रैम दो जीबी और इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है।
इसकी स्क्रीन पांच इंच की है।
शेखर अर्चना वार्ता

टेक्नो

टेक्नो ने लॉच किये दो नये स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो नये किफायती स्मार्टफोन लॉच करने की घोषणा की है जिसकी अधिकतम कीमत 7,499 रुपये है।

शाओमी

शाओमी ने लॉन्च किया सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी वाई 2

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित 16 एमपी फ्रंट कैमरे वाला नया स्मार्टफोन रेडमी वाई 2 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

मोटो

मोटो 6जी और 6जी प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोराला ने आज अपने जी सीरीज में अगली पीढ़ी का नया स्मार्टफोन मोटो 6जी और मोटो 6जी प्ले लॉन्च करने की घोषणा की जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

आईरोबोट

आईरोबोट ने लॉच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ‘रूम्बा606’

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) आईरोबोट ने भारतीय बाजार में स्वचालित रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 606 लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 19,900 रुपए है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया गलैक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन और घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गलैक्सी ऑन7 प्राइम लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपये और 14,990 रुपये है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया डुअल फ्रंट कैमरा वाला गलैक्सी ए8 प्लस

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गलैक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपये है।

शार्प

शार्प ने लाॅन्च किया इन बिल्ट मोस्क्यूटो कैचर एयर प्यूरीफायर

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने मोस्क्यूटो कैचर प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 26 हजार रुपये है।

क्रॉम्प्टन

क्रॉम्प्टन ने लांच किये एयर प्यूरिफायर

नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद क्षेत्र की कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर लिमिटेड ने एयर प्यूरिफायर बाजार में प्रवेश करते हुये आज तीन उत्पाद लांच करने की घोषणा की।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के ऐप के जरिए संचालित होने लगा हियरिंग एड

वर्ल्ड हियरिंग डे पर विशेष (अशोक टंडन से )
नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) आंशिक अथवा पूर्ण रूप से सुन पाने में असमर्थ लोगों के लिए वरदान साबित हुए श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) अब स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए संचालित किये जा सकते हैं अौर उपभोक्ता स्वयं अपनी जरुरत के अनुरुप इसकी फ्रीक्वेंसी में बदलाव कर सकता है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे2 कोर

नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड ओरियो गो संस्करण पर आधारित नया स्मार्टफोन जे2 कोर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 6,190 रुपये है।

image