Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन साल से ताले में बंद है हाडौती का पेनोरमा

तीन साल से ताले में बंद है हाडौती का पेनोरमा

बारां 04 जनवरी (वार्ता)। राजस्थान के बारा जिला मुख्यालय पर करोड़ों की लागत से निर्मित “ हाडौती पैनोरमा “ पिछले तीन वर्षो से ताले में बंद हैं।

हाडौती की धरोहर समेत भव्य भवन की सुरक्षा के लिए ना तो कोई चोकीदार हैं, ना ही कोई धनिधौरी हैं। परिसर में जानवर घास फूस चरते दिखाई देते हैं।

गौरतलब है कि तत्कालीन सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान धरोहर सरक्षण एवं प्रोन्नती प्रधिकरण के द्वारा यहां हाडौती की पूरा संपदा को सहेजने, सवारने तथा सरक्षण प्रदान करने के लिए “ हाडौती पेनोरमा ’ का निर्माण कराया गया था। जिसका लोकार्पण 27 सितंबर 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, प्रभूलाल सैनी समेत विधायक की मौजूदगी में हुआ था।

रामसिंह

वार्ता

image