Friday, Apr 19 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
भारत


सम.विषम योजना के दौरान ओला बढ़ा किराया नहीं वसूलेगी

सम.विषम योजना के दौरान ओला बढ़ा किराया नहीं वसूलेगी

नयी दिल्ली,02 नवम्बर(वार्ता) प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार चार नवंबर से 15 नवंबर तक यात्री कारों के लिए सम -विषम योजना लागू कर रही है । इस दौरान वाहन मालिकों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़े मोबिलिटी प्लेटफार्म और विश्व की अग्रणी राइड हेलिंग कंपनियों में एक ओला ने योजना में अपना योगदान देने के लिए इस दौरान बढ़ा हुआ किराया नहीं वसूलने का ऐलान किया है ।

ओला प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सम विषम योजना के दौरान कंपनी अपनी कैब और आटो की सड़कों पर संख्या बढ़ाकर यह सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

प्रवक्ता ने बताया कि आखिरी छोर कनेक्टिविटी के लिए संभावित बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर ने ओला अपने बाइक फ्लीट को भी चलायेगी । इसके अलावा कई अन्य वाहनों को भी इस दौरान अपने प्लेटफार्म से जोड़ेगी। योजना के दौरान ड्राइवरों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी । इस अवधि में सबसे अधिक संख्या में राइड करने वाले पहले 10 नंबर पर आये चालकों को सोने का सिक्का देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

प्रवक्ता ने कहा ओला भविष्य के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध संस्थान और वह प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की सम .विषम योजना का स्वागत करती है । ओला सरकार की पहल के साथ लगातार बेहतरी की कोशिशों में पूरी तरह शामिल है और राजधानी में मौजूद पर्यावरण से संबंधित मुद्दों से मुकाबला करने में योगदान देने के लिए समर्पित है।

मिश्रा जितेन्द्र

वार्ता

More News
लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 मतदान

त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 मतदान

19 Apr 2024 | 5:27 PM

नई दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनावों के पहले चरण में आज हो रहे मतदान में दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 68.35 प्रतिशत एवं बिहार में सबसे कम 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

see more..
image