Friday, Mar 29 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
खेल


हालेप ने पालेर्मो ओपन में खेलने की उम्मीद जताई

हालेप ने पालेर्मो ओपन में खेलने की उम्मीद जताई

बुकारेस्ट, 05 जुलाई (वार्ता) विश्व की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार आयोजित किये जा रहे डब्लूटीए इवेंट पालेर्मो ओपन में अगले महीने हिस्सा ले सकती हैं।

पिछले वर्ष की विंबलडन विजेता हालेप ने रोमानिया के शहर क्लूज-नापोसा में पत्रकारों से कहा, “मैंने अभी तक कुछ स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है लेकिन उम्मीद है कि पालेर्मो ओपन से दोबारा वापसी करूंगी।”

उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट के बिना बहुत मुश्किल होती है। मैं उन सबको बहुत मिस करती हूं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही बिना किसी डर के यात्रा कर सकेंगे। मेरी जिंदगी बदल गई है। सब कुछ अलग लगता है। लेकिन इस बीच मैंने बहुत यात्राएं नहीं की जो अच्छा ही रहा। मैंने इस दौरान काफी आराम किया और यही मैं चाहती थी। मुझे उम्मीद है कि हम इन सबसे जल्द उबर जाएंगे।”

28 वर्षीय हालेप ने 22 फरवरी को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशप जीतने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। हालेप ने रविवार को क्लूज-नपोसा में एक प्रदर्शनी युगल मैच में अपनी हमवतन होरिया टेकाउ के साथ खेलने को लेकर सहमत हो गयी हैं।

डब्लूटीए सत्र की शुरुआत पालेर्मो इवेंट से तीन अगस्त से शुरू होगी। आयोजनकर्ता इसमें वि‌श्व की कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की उम्मीद जता रहे हैं।

पिछले महीने हालेप ने अमेरिकी ओपन में नहीं खेलने का मन बनाया था। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर जुलाई मध्य तक कोरोना की स्थिति में सुधार आता है तो वह अपने फैसले पर दोबारा सोचेंगी।

शुभम राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image