Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
खेल


हनुमा के नाबाद शतक से भारत ए मजबूत

हनुमा के नाबाद शतक से भारत ए मजबूत

अलुर,10 अगस्त (वार्ता) हनुमा विहारी (नाबाद 138) के बेहतरीन शतक और उनकी अंकित बावने(80) के साथ चौथे विकेट के लिये 177 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चार विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुये मयंक अग्रवाल (शून्य) और पृथ्वी शाॅ (16) को 18 के स्कोर तक गंवा दिया। हनुमा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की। अय्यर 54 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गये। भारत ए ने अपना तीसरा विकेट 80 के स्कोर पर गंवाया।

हनुमा ने इसके बाद अंकित के साथ चौथे विकेट के लिये 177 रन जोड़कर भारत को संकट से बाहर निकाल लिया। अंकित ने 146 गेंदों पर 80 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। हनुमा स्टंप्स तक 273 गेंदों पर 138 रन में 13 चौके लगा चुके थे। उनके साथ श्रीकर भरत 51 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 65 रन की अविजित साझेदारी कर ली है।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image