Friday, Mar 29 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
खेल


हनुमा का शतक, मयंक शतक से चूके

हनुमा का शतक, मयंक शतक से चूके

नागपुर, 12 फरवरी (वार्ता) हनुमा विहारी (114) के शानदार शतक और उनकी मयंक अग्रवाल (95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की बदौलत शेष भारत ने रणजी ट्राफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ ईरानी कप मैच के पहले दिन मंगलवार को 330 रन बनाए।

शेष भारत की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय एक विकेट पर 171 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर उसने अपने अंतिम नौ विकेट 159 रन जोड़कर गंवा दिए। शेष भारत की पारी दिन के अंतिम ओवर में समाप्त हुई।

हनुमा विहारी ने 211 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हनुमा का यह 16वां प्रथम श्रेणी शतक था। मयंक अग्रवाल मात्र पांच रन से अपने नौंवें प्रथम श्रेणी शतक से चूक गए। भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके मयंक ने 134 गेंदों पर 95 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

हनुमा और मयंक ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की लेकिन उस साझेदारी के टूटने के बाद बाकी बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। शेष भारत ने अपने सात विकेट 258 रन तक गंवा दिए थे लेकिन नौंवे नंबर के बल्लेबाज राहुल चाहर ने 45 गेंदों में 22 और 10वें नंबर के बल्लेबाज अंकित राजपूत ने 21 गेंदों में 25 रन बनाकर शेष भारत को 330 तक पहुंचाया।

ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 15, कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 13 और श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए। रणजी फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर आदित्य सरवटे ने 28 ओवर में 99 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ऑफ स्पिनर अक्षय वखारे ने 14.4 ओवर में 62 रन पर तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने 58 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image