नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और ओलंपियन गगन नारंग ने बुधवार को हॉकी पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी है।
टीम को शुभकामनाएं देते हुए वीडियो संदेश में हरभजन सिंह ने कहा, “भारतीय हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई जो आज पाकिस्तान के खिलाफ पुरुष जूनियर एशिया कप का फाइनल खेल रही है। दोस्तों, मैं आपको मैदान पर शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत के लिए जीत हासिल करें। मुझे यकीन है कि आप यह कर सकते हैं। कमओन भारत।”
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने अपने संदेश में मलेशिया के खिलाफ जीत के लिए युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा की और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ अविश्वसनीय जीत के लिए हमारी भारतीय जूनियर हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जूनियर एशिया कप फाइनल में पहुंचना एक अद्भुत उपलब्धि है और आपने पहले ही देश को बहुत गौरवान्वित किया है। आज रात जब आप पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो बस याद रखें, उस पल का आनंद लें और जिस तरह से आप खेलना पसंद करते हैं, वैसा खेलें। अपने कौशल पर भरोसा रखें, एक-दूसरे पर भरोसा करें और उस लड़ाई की भावना को जीवित रखें। हम सभी आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं और आपको शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहां जाएं और मौज-मस्ती करें। शुभकामनाएं और जय हिंद।”
गगन नारंग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आइए हमारी भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का उत्साहवर्धन करें जो आज रात पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। मेरे प्रिय मित्र श्रीजेश द्वारा प्रशिक्षित भारतीय टीम रिकॉर्ड पांच बार खिताब जीतने वाली एशिया की एकमात्र टीम बनने के लिए इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। गुड लक इंडिया।”
राम
वार्ता