Monday, Jan 13 2025 | Time 18:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरदा हादसा : प्रधानमंत्री की मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए राहत राशि की घोषणा

हरदा हादसा : प्रधानमंत्री की मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए राहत राशि की घोषणा

भोपाल, नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह हुए भीषण विस्फोट पर गहन शोक जताते हुए मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई एक्स पोस्ट के अनुसार श्री मोदी ने कहा कि वे हरदा हादसे में हुई जनहानि से व्यथित हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए घायलाें के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावितों की मदद कर रहा है। मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की राहत राशि और घायलाें को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

गरिमा

वार्ता

image