Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
खेल


ग्रीको रोमन में कांस्य के लिये खेलेंगे हरप्रीत

ग्रीको रोमन में कांस्य के लिये खेलेंगे हरप्रीत

जकार्ता, 22 अगस्त (वार्ता) भारत को 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में अब पदक की आखिरी उम्मीद ग्रीको रोमन पहलवान हरप्रीत सिंह से रह गयी है जो 87 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

भारत ने कुश्ती में अब तक बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के जरिये दो स्वर्ण तथा दिव्या काकरान के जरिये एक कांस्य पदक जीता है। भारत ने पिछले एशियाई खेलों में एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते थे।

कुश्ती मुकाबलों के अंतिम दिन बुधवार को चार भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान 77, 87, 97 और 130 किग्रा में उतरे जिनमें से केवल हरप्रीत ही पदक राउंड में पहुंच पाये हैं। हरप्रीत को सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के रूस्तम असाकालोव के हाथों 0-10 से मात्र 38 सेकंड में करारी शिकस्त मिली। वह तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मैच गंवा बैठे। उन्होंने इससे पहले जापान के मसातो सूमी को 8-0 से मात्र एक मिनट 30 सेकंड में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि राउंड-16 में उन्होंने कोरिया के पार्क हीगुएन को 4-1 से हराते हुये क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

77 किग्रा वर्ग में गुरप्रीत को क्वार्टरफाइनल में करीबी मुकाबले में ईरान के मोहम्मदाली गेराई के हाथों 6-8 से शिकस्त झेलनी पड़ गयी। वह छह मिनट में मुकाबला हार गये। इससे पहले राउंड-16 में उन्होंने थाईलैंड के एपीचाई नताल को 9-0 से हराया था।

97 किग्रा में मौसम खत्री काे क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान मगोमेद इब्रागिमोव से 0-8 से हारकर पदक होड़ से बाहर हो गये। 130 किग्रा भार वर्ग में नवीन को राउंड-16 में ही हार झेलनी पड़ गयी। वह चीन के लिंगझी मेंग के खिलाफ चुनौती नहीं रख सके और 1-4 से मैच हार गये।



 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image