खेलPosted at: Sep 4 2024 11:10PM हरविंदर ने मोहम्मद अमेरी को हराकर तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल पहुंचे
पेरिस 04 सितंबर (वार्ता) भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान के मोहम्मद अमेरी को हराकर फाइनल में पहुंच गये है। इसी के साथ भारत एक और पदक पक्का हो गया है।
आज यहां सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के मोहम्मद अमेरी को 7-3 से हराया। इस जीत के साथ, उन्होंने पैरालिंपिक 2024 में पैरा तीरंदाजी में भारत का दूसरा पदक पक्का कर दिया है।
फाइनल में हरविंद का मुकाबला पोलैंड के एल सिसजेक और ऑस्ट्रेलिया के टेमोन केंटन-स्मिथ के बीच होने वाले विजेता से होगा।
हरविंदर ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोलंबिया के जूलियो रामिरेज हेक्टर को 6-2 से हराया और वह लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
सेेमीफाइनल में हरविंदर का मुकाबला ईरान के मोहम्मद अमेरी से रात 10:08 बजे होगा।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के सेतियावान को हराकर पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। हरविंदर ने इंडोनेशिया के सेतियावान को 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
इससे पहले हरविंदर ने चीनी ताइपे के त्सेंग लुंग हुई पर 7-3 से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
राम
वार्ता