Friday, Apr 19 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
image
खेल


हरियाणा और यूपी में होगा दंगल

हरियाणा और यूपी में होगा दंगल

पंचकूला, 15 जनवरी (वार्ता) प्रो रेसलिंग लीग सीज़न 4 के दो रोमांचक मुक़ाबलों के बाद बुधवार को पिछली रनर्स अप हरियाणा हैमर्स और पिछली सेमीफाइनलिस्ट यूपी दंगल के बीच मुक़ाबला होगा, जिसमें खासकर पुरुषों के वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीन बेहद रोमांचक मुक़ाबले ही निर्णायक साबित होंगे। इसके अलावा सुपर हैवीवेट वर्ग में भी जॉर्जी और खोतसियानव्हस्की के बीच बेहद कांटे का मुक़ाबला होने की उम्मीद है।

भारतीयों के ये तीन मुक़ाबले 57 किलो में नवीन और रवि, 65 किलो में पंकज राणा और रजनीश तथा 74 किलो में जितेंद्र और प्रवीण राणा के हैं। इन तीनों मुक़ाबलों में परिणाम की भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं है और न ही इन वजनों के ब्लॉक होने की सम्भावना है। इनमें खासकर जितेंद्र और प्रवीण राणा के मुक़ाबले पीडब्ल्यूएल के पिछले सीज़न में भी आकर्षण का केंद्र रहे थे जहां जितेंद्र ने हारी बाज़ी जीतकर सबको चौंका दिया था।

इसके अलावा यूपी दंगल ने इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है जहां पिछले साल की वर्ल्ड चैम्पियन वानेसा 57 किलो में और सुपर हैवीवेट वर्ग में जॉर्जी उसकी टीम की ताक़त हैं।

पिछले साल की एशियाई चैम्पियनशिप की रनर्स अप सरिता के सामने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन माल्डोवा की अनास्तासिया निचिता की चुनौती है जबकि भारत की पहली महिला एशियाई चैम्पियन नवजोत कौर और यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता अज़रबेजान की तेयाना ओमेलचेंको की मुक़ाबला भी काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

अगर हरियाणा को 86 किलो में बढ़त की उम्मीद है तो वहीं यूपी को महिलाओं के 76 किलो में बढ़त की उम्मीद है। यूपी दंगल के सह मालिक सन्नी कत्याल ने कहा, “हमारे सभी विदेशी खिलाड़ी इस मुक़ाबले में जीतेंगे जबकि भारतीय खिलाड़ियों के बीच आपको ऐसा दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिलेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।”

दूसरी तरफ हरियाणा हैमर्स के सह मालिक भूपेंद्र का कहना है कि यह मुक़ाबला सीज़न 4 का सबसे आकर्षण का मुक़ाबला होगा। हालांकि हम तो अपनी टीम को अच्छा ही कहेंगे लेकिन तीन भारतीय खिलाड़ियों के मुक़ाबले ही जीत और हार का फैसला करेंगे।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image