Friday, Apr 26 2024 | Time 04:51 Hrs(IST)
image
खेल


हरियाणा ने तमिल तलाईवास को 43-35 से हराया

हरियाणा ने तमिल तलाईवास को 43-35 से हराया

पुणे, 14 सितम्बर (वार्ता) हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन सात में खेले गए पुणे लेग के अपने पहले मैच में शनिवार को तमिल तलाईवास को 43-35 से हरा दिया।

इस जीत के हीरो रहे विकास कंडोला ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाते हुए 13 प्वाइंट्स लिए। कंडोला और विनय ने शानदार रेड्स कर हरियाणा को अच्छी शुरूआत दी। सुनील और विकास काले ने भी अच्छा सहयोग दिया और हरियाणा को 9-6 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद 12वें मिनट में सुनील ने तमिल को आलआउट करके हरियाणा की बढ़त को और आगे कर दिया। तमिल ने भी हालांकि अच्छी वापसी करते हुए कुछ अहम रेड और टैकल के जरिए अंक लेकर मुकाबले में खुद को बनाए रखा।

मैच के 16वें मिनट में सुनील ने शानदार सुपर टैकल के जरिए अंक लेकर हरियाणा स्टीलर्स को 16-12 की बढ़त दिला दी। लेकिन तमिल ने एक टैकल और रेड प्वाइंट्स लेकर हाफ टाइम से पहले मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हरियाणा ने 16-14 से पहला हाफ अपने नाम किया।

दूसरे हाफ की शुरूआत में ही राहुल चौधरी के रेड से तमिल ने हरियाणा को पहली बार मैच में आलआउट कर दिया। 25वें मिनट में कंडोला ने रेड प्वाइंटस से अंक लेकर हरियाणा को 22-21 से आगे रखा। इसके अगले मिनट में ही हरियाणा ने कप्तान धर्मराज चेरालथन के शानदार टैकल से अंक लेकर अपनी बढ़त को आगे कर दिया।

कंडोला ने 28वें मिनट में और रवि कुमार ने 29वें मिनट में टैकल से अंक लेकर हरियाणा को पांच अंकों से आगे कर दिया और उसका स्कोर 27-22 तक पहुंचा दिया। इस दौरान तमिल भी मैच में बनी हुई थी। लेकिन कंडोला ने एक बार फिर से 34वें मिनट में तमिल को ऑलआउट करके हरियाणा को 34-27 से आगे कर दिया।

हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद 36वें मिनट में विनय के सुपर रेड से अपनी बढ़त को ज्यादा बढ़ा दिया। अंतिम मिनटों में हरियाणा ने सात अंकों की बढ़त बना ली और 43-35 से यह मुकाबला जीत लिया।

प्रो कबड्डी इतिहास में हरियाणा की तमिल पर ये 5 मैचों में पहली जीत है, इससे पहले तीन मैच इन दोनों के बीच टाई रहे थे और एकमात्र जीत इस सीज़न में तमिल को मिली थी। इस जीत के बाद हरियाणा अब अंक तालिका में 15 मैचों में 54 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरक़रार है जबकि तमिल इस हार के बाद आख़िरी नंबर पर है। हरियाणा स्टीलर्स को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स के साथ खेलना है।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image