रोहतक 08 नवंबर (वार्ता) निशांत सिंधु कुल (11) विकेट और हिमांशु राणा (68) रनों की पारी की बदौलत हरियाणा ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में पंजाब को 37 रनों से हरा दिया हैं।
217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम हरियाणा के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं अधिक देर तक नहीं टिक सकी। दूसरे ही ओवर में जसकरण सिंह (दो) को काम्बोज ने पगबाधा कर हरियाणा को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद निशांत सिंधु ने पुखराज मान (11), अनमोलप्रीत सिंह(16) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। साहिल अरोड़ा (57)ने कुछ देर संघर्ष किया। प्रभसिमरन सिंह (23), नेहाल बढेरा (33) और जसइंदर सिंह (15) रन बनाकर आउट हुये। पंजाब के पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। हरियाणा के गेंदबाजों ने पंजाब की पूरी टीम 39.4 ओवर में 179 पर सिमटकर मुकाबला 37 रनों से जीत लिया। निशांत सिंधु ने पांच, जयंत यादव ने तीन,हर्ष पटेल और अंशुल काम्बोज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले हरियाणा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह (34), कपिल हुड्डा (19), हिमांशु राणा (16), लक्ष्य दलाल (11) रन के योगदान से 114 रन बनाये थे। पंजाब की ओर से जसइंदर सिंह ने चार, इमनजोत सिंह चहल ने तीन, मयंक मार्कडेय ने दो और जी बरार ने एक विकेट लिया। हरियाणा के 114 रनों के स्कोर के जवाब में पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह (45), कप्तान मयंक मार्कडेय (30), जसकरण सिंह (15), नेहाल बढेरा (10) और जसइंदर सिंह (नाबाद 10) के योगदान से 141 रन बनाये। पंजाब को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। हरियाणा के लिए निशांत सिंधु ने छह, जयंत यादव और अंशुल काम्बोज ने दो-दो विकेट लिये।
हरियाणा ने दूसरी परी में हिमांशु राणा (68), कप्तान अंकित कुमार (38), हर्ष पटेल (32), अंशुल काम्बोज (29) और जयंत यादव (नाबाद 29) के दम पर 243 रन का स्कोर खड़ा कर पंजाब को जीत के लिये 217 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब की ओर से इमनजोत सिंह और मयंक मार्कडेय ने तीन-तीन तथा जी बरार और जसइंदर सिंह ने दो-दो विकेट लिये थे।
राम
वार्ता