Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
खेल


एलिमिनेटर-2 में हरियाणा का सामना यू-मुम्बा से

एलिमिनेटर-2 में हरियाणा का सामना यू-मुम्बा से

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में सोमवार को यहां ट्रांसस्टाडिया स्थित ईकेए एरेना में होने वाले एलिमिनेटर-2 में यू-मुम्बा के खिलाफ मैट पर उतरेगी।

लीग चरण के अपने अंतिम मैच में यू-मुम्बा से ही 33-39 से हारने के बाद हरियाणा की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी। टीम के रेडर नवीन का मानना है कि हरियाणा अपनी गलतियों में सुधार करेगी और प्लेऑफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देगी।

नवीन ने कहा, “इस समय हमारा ध्यान केवल अपना सर्वश्रेष्ठ खेल देने और फाइनल में पहुंचने पर है। यू-मुम्बा के खिलाफ हमने अपने पिछले मैच में कुछ गलतियां की थी। हालांकि उस मैच से यह ज़ाहिर हुआ कि हमें कहां सुधार करनी है। हम अपनी गलतियों में सुधार करेंगे और प्लेऑफ में यू-मुम्बा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने साथ ही कहा कि हरियाणा स्टीलर्स ने नॉकआउट चरण के लिए अपनी ट्रेनिंग में थोड़ा बदलाव किया है। नवीन ने कहा, “ट्रेनिंग सेशन के दौरान हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्लेऑफ के लिए हमने अपनी ट्रेनिंग में थोड़ा बदलाव किया है। मुझे लगता है कि प्लेऑफ में हमें स्थिर रहना होगा क्योंकि ये मैच तनावपूर्ण परिस्थितियों में होने वाला है।”

यू-मुम्बा और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें इस सीजन में एक-एक बार एक-दूसरे को हरा चुकी है, ऐसे में यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है। हरियाणा ने पहले मुम्बा को मात दी थी जबकि लीग चरण के अपने अंतिम मैच में हरियाणा स्टीलर्स को मुम्बा से हार का सामना करना पड़ा था।

हरियाणा के रेडरों को अपना शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यू-मुम्बा के पास फजल अत्राचली और सुरिंदर सिंह के रूप में डिफेंसिव जोड़ी मौजूद है। नवीन का हालांकि कहना है कि यू-मुम्बा के लिए हरियाणा स्टीलर्स के पास अपनी एक अलग रणनीति है।

नवीन ने कहा, “हम केवल जीत के बारे में सोचेंगे और कुछ नहीं। हम टीम के अनुसार अपना अभ्यास करेंगे और विपक्षी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए रणनीति तैयार करेंगे।”

राज

वार्ता

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का फैसला किया

28 Mar 2024 | 7:24 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले गेेंदबाजी का फैसला किया।

see more..
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
image