Friday, Mar 29 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
खेल


गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स

गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में बुधवार को यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले अगले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी।

स्टीलर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है और अब वह इसी लय को कायम रखते हुए गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। हरियाणा 10 मैचों में छह जीत के साथ 31 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। इस सीजन में हरियाणा के तीसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर नवीन ने पिछले मैच को लेकर कहा कि बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम ने अपने धैर्य को कायम रखा और जीत हासिल की।

नवीन ने कहा, “बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मिली जीत की एक अच्छी बात यह थी कि हमने धैर्य बनाए रखा और अपने प्रदर्शन को नियंत्रित रखा। मैच के किसी भी समय हम बिल्कुल भी नहीं घबराए और हमने अपनी रणनीतियों को मैट पर सही से लागू किया।”

20 वर्षीय विनय ने आगे कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बनने में काफी मदद मिली है। युवा रेडर ने कहा, “हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं समझ गया हूं कि कप्तान धर्मराज चेरालथन और मुख्य रेडर विकास कंडोला जो भी मुझे करने के लिए कहते हैं और अगर मैं उसे करता हूं तो मेरा खेल सफल रहेगा।”

हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स पिछले सीजन में तीन बार एक-दूसरे से भिड़े थे। इसमें हरियाणा ने पहला मैच 32-25 से जीता था जबकि गुजरात ने अगले दो मैच क्रमश : 40-31 और 47-37 से जीते थे। हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन में काफी संतुलित नजर आ रही है और ऐसे में वह इस बार गुजरात के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। गुजरात की टीम 10 मैचों में छह हार के साथ 25 अंक लेकर आठवें नंबर पर है।

हरियाणा स्टीलर्स की रेडिंग इस सीजन में शानदार काम कर रही है। हालांकि उसे गुजरात के परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार से सतर्क रहना होगा। हरियाणा स्टीलर्स की टीम गुजरात के इन दोनों खिलाड़ियों के विरुद्ध अपनी रणनीतियों को ठीक से लागू करना चाहेगी। कंडोला और विनय की जोड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और दोनों रेडर एक बार फिर से हरियाणा स्टीलर्स के लिए अच्छा करना चाहेंगे।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image