Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
खेल


पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी होंगे मालामाल

पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी होंगे मालामाल

चंडीगढ़, 21 अगस्त(वार्ता) हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को राज्य की खेल नीति के अनुसार पुरस्कार राशि और योग्यता के आधार पर उचित सरकारी नौकरी दी जाएगी।

विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन खेलों में देश ने अब तक कुल नौ पदक जीते हैं जिनमें से पांच राज्य के खिलाड़ियों ने जीते हैं। राज्य के पदक विजेताओं में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, निशानेबाजी में लक्ष्य श्योरण और संजीव राजूपत ने रजत पदक तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य खेल नीति में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रूपये और वर्ग-ए में सरकारी नौकरी, रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रूपये और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रूपये और सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है।

 

image