Friday, Apr 19 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
खेल


दोस्ताना मैच में सेविला से हारा लीवरपूल

दोस्ताना मैच में सेविला से हारा लीवरपूल

बॉस्टन, 22 जुलाई (वार्ता) लीजांद्रो पोजो के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की बदौलत मैदान पर 10 खिलाड़ियों के साथ रह गयी सेविला ने बॉस्टन में हुये दोस्ताना मुकाबले में यूरोपियन चैंपियन लीवरपूल को 2-1 से पराजित कर दिया।

रोमांचक दोस्ताना मुकाबले में सेविला के लिये 37वें मिनट में नोलिटो ने पहला गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन विपक्षी लीवरपूल के लिये डिवोक ओरिजी ने 44वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद एलेजांद्रो पोजो ने 90वें मिनट में विजयी गोल दागा।

लीवरपूल मैनेजर जुर्गेन क्लोप ने 76वें मिनट में जोरिस गागनोन के किक पर यासेर लारूची को चोट लग गयी। फ्रेंच खिलाड़ी के पैर के नीचे से जबरन गेंद को निकालने के चक्कर में लारूची का सिर तेज़ी से ज़मीन पर लगा जिसके बाद गागनोन को तुरंत रेफरी ने रेड कार्ड दिखाते हुये मैदान से बाहर कर दिया।

क्लोप ने मैच के बाद 18 साल के लारूची को गंभीर चोट नहीं आने की पुष्टि करते हुये कहा,“ अभी सत्र की शुरूआत ही है और यह समय इन खबरों के लिये नहीं है जो मैं अभी कह रहा हूं। यारूची भाग्यशाली रहे कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी।”

उन्होंने कहा,“ मैं 100 फीसदी तो नहीं जानता लेकिन इतना कह सकता हूं कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आयी। मैंने तुरंत ही डॅाक्टरों से बात की थी लेकिन आगे हमें उनकी फिटनेस पर निगरानी रखनी होगी।”

मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ रहने के बावजूद सेविला के खिलाफ लीवरपूल को ज्यादा मौके नहीं मिले और पोजो ने 90वें मिनट में मुनीर अल हद्दादी के आसान पास पर लीवरपूल के कीपर साइमन मिग्नोलेट को छकाते हुये गेंद को नेट में पहुंचा विजयी गोल दाग दिया।

वर्ल्ड सीरीज़ चैंपियन बॉस्टन रेड सॉक्स के घरेलू मैदान फेनवे पार्क में सेविला के पास गोल करने के सर्वाधिक मौके आये। जॉन डब्ल्यू हेनरी की अगुवाई वाला ग्रुप रेड सॉक्स और लीवरपूल दोनों का मालिकाना हक रखता है।

मैच के दौरान गर्मी अौर आद्रता ने भी खिलाड़ियों को बहुत परेशान किया जिन्हें पानी पीने तक के लिये ब्रेक देना पड़ा।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image