Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:36 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना से पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी : मोदी

कोरोना से पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी : मोदी

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) कोरोना महामारी के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डाक्टरों के साथ स्थिति से निपटने के बारे में बात की और कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी ताकत के साथ महामारी का मुकाबला कर रहे हैं और लाखों लोगों का जीवन बचा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे डाक्टरों के साथ संवाद किया और कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति तथा टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। उन्होंने देश की सेवा में जुटे डाक्टरों , चिकित्सा तथा अर्द्ध चिकित्सा कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस समय हमारे डाक्टरों के अथक परिश्रम और देश की रणनीति से हमने कोरोना वायरस पर काबू पाया था। अब देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और सभी डाक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मी आगे बढकर पूरी ताकत से लोगों की जान बचाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में आवश्यक दवाओं , इंजेक्शनों और आक्सीजन की आपूर्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं । राज्य सरकारों को भी इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई टीकाकरण सबसे बडा हथियार है और डाक्टरों को अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित कर चाहिए। साथ ही डाक्टरों को कोरोना के उपचार से संबंधित अफवाहों के बारे में भी समाज को जागरूक करना चाहिए । उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि लोग अफरा तफरी से बचें इसके लिए रोगियों को सही परामर्श दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को भी टेली मेडिसिन से सलाह देनी चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि महामारी टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के शहरों में भी तेजी से फैल रही है और इन शहरों में संसाधनों को बढाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को इन शहरों के डाक्टरों को भी ऑनलाइन सलाह देनी चाहिए।

डाक्टरों ने भी इस मौके पर अपनी ओर से स्थिति से संबंधित सुझाव दिये और उपचार तथा स्वास्थ्य ढांचागत सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

संजीव

वार्ता

More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image