Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना को काबू करने के पहल के लिए शाह का हार्दिक धन्यवाद : बिधूड़ी

कोरोना को काबू करने के पहल के लिए शाह का हार्दिक धन्यवाद : बिधूड़ी

नई दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को काबू करने के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार को बुलाई बैठक के लिए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में पिछली बार भी जब कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा था और केजरीवाल सरकार ने हाथ खड़े कर दिये, तब भी श्री शाह ने न केवल सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस महामारी को काबू करने के मुद्दे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया, बल्कि स्वयं दिल्ली के अस्पतालों में जाकर कोरोना योद्धा डॉक्टरों और नर्सों का हौसला बढ़ाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने हजारों की संख्या में नए बेड्स, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, वेंटिलेटर,एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था और कोरोना की जांच के शुल्क में भी बड़ी कमी कराई। उन्होंने कहा कि श्री शाह के हस्तक्षेप के बाद ही निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर जारी लूट बंद हुई।

विपक्ष नेता ने कहा कि हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी सरकार को कोरोना से निपटने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए यह आशंका व्यक्त की थी कि राजधानी कोरोना कैपिटल बन सकती है। न्यायालय ने यह भी कहा था कि कोरोना को काबू करने के मामले में दिल्ली सरकार के सारे दावे विफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वाकई बड़ी चिंता की बात है कि सारे देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है जबकि राजधानी में यह महामारी फिर से जोर पकड़ रही है।

श्री बिधूड़ी ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार पिछली बार श्री शाह के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में कोरोना महामारी को काबू करने में मदद मिली थी, उसी प्रकार एक बार फिर से उनके प्रयासों से राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाई जा सकेगी।

मिश्रा.संजय

वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
image