Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:40 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


भारी वर्षा से मुख्य पंचगंगा नदी उफान पर

भारी वर्षा से मुख्य पंचगंगा नदी उफान पर

कोल्हापुर,18 जून (वार्ता) इस साल की बारिश का मौसम अभी शुरू ही हुआ है लेकिन भारी बारिश के कारण आज महाराष्ट्र में मुख्य पंचगंगा नदी उफान के साथ बह रही है।

कोल्हापुर जिले के गगनबावड़ा, शाहूवाड़ी, राधानगरी, चंदगढ़ और अजरा तहसील और सभी 14 सिंचाई बांधों सहित जिले के पश्चिमी हिस्सों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कहीं-कहीं नदी के बाढ़ का पानी नदी से बाहर आ रहा है।

भारी बारिश के कारण मुख्य पंचगंगा नदी इस वर्ष के मानसून में पहली बार उफान पर हैं। राजाराम और शिगनापुर की नदियों में पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है, इसलिए सरकार ने एहतियात के तौर पर कस्बा बावड़ा-वडंगे-निगवे और शिबनागपुर-चिखली मार्ग पर वाहन यातायात पूरी तरह से बंद कर मार्ग को मोड़ दिया है।

जिलाघिकारी कार्यालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के पश्चिमी भागों में सबसे अधिक गगनबावड़ा में 86.50 मिमी और इसके बाद शाहूवाड़ी तहसील में 60.17 मिमी बारिश हुई।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image